टांडा में स्वच्छता का महाअभियान: गलियों और नालियों से गंदगी साफ, फॉगिंग जारी
अंबेडकरनगर के टांडा नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता और जन स्वास्थ्य सुधार के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
आनन्दी मेल संवाददाता
अंबेडकरनगर: जनपद की टांडा नगर पालिका परिषद ने नगर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। यह पहल नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज और उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नीरज गौतम के निर्देशन में संचालित हो रही है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य नगर के सार्वजनिक स्थानों, संकरी गलियों, नालियों और खाली पड़ी भूमियों से जमा कचरे को हटाकर स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देना और निवासियों में जागरूकता बढ़ाना है।
अभियान के अंतर्गत, नगर पालिका की टीम सक्रिय रूप से सफाई कार्य में जुटी है, जिसमें मुख्य मार्गों और संकरी गलियों की गहन सफाई शामिल है। स्वच्छता के साथ-साथ, जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, कीटनाशक और एंटीलार्वा दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि मच्छर और अन्य रोगजनक कीटों के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सके। खाली पड़ी भूमियों और गंदगी के जमाव वाले स्थानों को विशेष रूप से साफ किया जा रहा है।
सफाई कार्य के साथ-साथ, वार्डों में नियमित फॉगिंग भी की जा रही है, जो मच्छरों और अन्य कीटों को भगाने में सहायक है। नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य में सक्रिय रूप से शामिल हैं, जिसमें अवर अभियंता जलकल आशीष कुमार चौहान, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुसैन और परवेज अहमद की प्रमुख भूमिका है।
नगर पालिका प्रशासन वार्डवासियों से सक्रिय सहयोग की अपील कर रहा है। नागरिकों से सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेंकने, अपने आस-पास नियमित सफाई करने और कचरे के उचित निस्तारण को सुनिश्चित करने का आग्रह किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, जिससे टांडा नगर में स्वास्थ्य और स्वच्छता के स्तर में लगातार सुधार होता रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0