एआई इम्पैक्ट समिट: न्यूयॉर्क में गूंजा भारत और फ्रांस का साझा स्वर, नई दिल्ली में जुटेगी दुनिया

न्यूयॉर्क में एआई इम्पैक्ट समिट का भव्य आगाज; भारत और फ्रांस की डिजिटल साझेदारी और ग्लोबल साउथ के नेतृत्व पर विशेष रिपोर्ट।

Dec 17, 2025 - 21:51
 0  1
एआई इम्पैक्ट समिट: न्यूयॉर्क में गूंजा भारत और फ्रांस का साझा स्वर, नई दिल्ली में जुटेगी दुनिया


न्यूयॉर्क/नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य को लेकर वैश्विक मंच पर भारत की धमक दिखाई देने लगी है। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भारत और फ्रांस के स्थायी मिशनों ने मिलकर आगामी ‘एआई इम्पैक्ट समिट’ का शानदार कर्टेन रेजर (उद्घाटन समारोह) आयोजित किया। यह शिखर सम्मेलन अगले वर्ष 19-20 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी थीम ‘फ्रॉम एक्शन टू इम्पैक्ट’ (कार्य से प्रभाव तक) रखी गई है।

डिजिटल साझेदारी और कूटनीतिक संदेश यह आयोजन केवल तकनीक तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत और फ्रांस के बीच मजबूत डिजिटल रिश्तों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए फ्रांस के अडिग समर्थन को भी दर्शाता है। समारोह में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और फ्रांस की एआई मामलों की राजदूत क्लारा चपज ने भविष्य की डिजिटल रूपरेखा प्रस्तुत की।

ग्लोबल साउथ का पहला बड़ा मंच इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी 'ग्लोबल साउथ' देश में वैश्विक एआई समिट का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले ब्लेचली पार्क (ब्रिटेन), सियोल और पेरिस जैसे पश्चिमी केंद्रों में ही ऐसे आयोजन हुए हैं। मंत्री जितिन प्रसाद ने जोर देकर कहा कि इस समिट की सफलता इस बात से मापी जाएगी कि यह कितने घोषणापत्र जारी करती है, बल्कि इस बात से कि यह कितने लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाती है।

प्रमुख आकर्षण और उद्देश्य सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। भारत ने स्पष्ट किया है कि यह समिट तीन मुख्य स्तंभों— लोग, धरती और विकास— पर केंद्रित होगी। इसका उद्देश्य एआई के लाभों को केवल विकसित देशों तक सीमित न रखकर विकासशील देशों और 'ग्लोबल साउथ' की जरूरतों के अनुरूप बनाना है।

भारत का मानना है कि तकनीक तभी सार्थक है जब वह समावेशी हो। इस समिट के माध्यम से नई दिल्ली दुनिया को यह संदेश देने के लिए तैयार है कि एआई का उपयोग मानवता की भलाई और टिकाऊ विकास के लिए कैसे किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0