IFFCO फूलपुर में नैनो तकनीक को मिली नई रफ्तार: एमडी के.जे. पटेल ने किया 33KV यार्ड का उद्घाटन

इफको एमडी के.जे. पटेल ने फूलपुर में नैनो संयंत्र के 33KV यार्ड का उद्घाटन किया और किसानों की सेवा को प्राथमिकता बताया।

Dec 19, 2025 - 21:19
 0  3
IFFCO फूलपुर में नैनो तकनीक को मिली नई रफ्तार: एमडी के.जे. पटेल ने किया 33KV यार्ड का उद्घाटन

प्रयागराज। इफको के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक (MD) के.जे. पटेल ने प्रयागराज स्थित फूलपुर इकाई का विस्तृत तकनीकी निरीक्षण किया। इस दौरे का मुख्य आकर्षण नैनो संयंत्र में 33 केवी (KV) यार्ड परियोजना का उद्घाटन रहा, जो आने वाले समय में नैनो उर्वरक उत्पादन की क्षमता और स्थिरता को नई मजबूती प्रदान करेगा।

श्रीराम मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद एमडी ने संयंत्र का दौरा शुरू किया। उन्होंने न केवल 33 केवी यार्ड, बल्कि यूरिया-II कूलिंग टावर एक्सटेंशन और अमोनिया स्टोरेज टैंक जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमोनिया, यूरिया, बैगिंग प्लांट और डीएम प्लांट के नियंत्रण कक्षों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

राष्ट्र सेवा और किसान कल्याण सर्वोपरि
बोर्ड रूम में प्रबंधन के साथ बैठक करते हुए श्री पटेल ने स्पष्ट किया कि इफको का लक्ष्य केवल उर्वरक उत्पादन नहीं, बल्कि राष्ट्र और किसानों की सेवा है। उन्होंने तीन प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया:

संयंत्र विश्वसनीयता (Reliability): मशीनों और उत्पादन प्रक्रिया की निरंतरता सुनिश्चित करना।

सुरक्षा मानक: सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन और वैधानिक आवश्यकताओं की पूर्णता।

तकनीकी खेती: किसानों को पारंपरिक खेती से हटाकर आधुनिक कृषि नवाचारों और नैनो यूरिया जैसी नई तकनीकों के लिए प्रशिक्षित करना।

युवा पेशेवरों से संवाद
दौरे के अंत में प्रबंध निदेशक ने इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन और एम्पलाइज संघ के कार्यालयों का भ्रमण किया। उन्होंने संस्थान के युवा इंजीनियरों और पेशेवरों से बातचीत कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर यूपीपीसीएफ के चेयरमैन वाल्मीकि त्रिपाठी और इकाई प्रमुख पी.के. सिंह सहित संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0