IFFCO एमडी के.जे. पटेल ने किसानों को दिया 'स्वर्णिम युग' का मंत्र

इफको एमडी के.जे. पटेल ने प्रयागराज में किसानों को सहकारिता से जुड़ने और स्वदेशी उर्वरक अपनाने हेतु प्रेरित किया।

Dec 19, 2025 - 21:16
 0  5
IFFCO एमडी के.जे. पटेल ने किसानों को दिया 'स्वर्णिम युग' का मंत्र
IFFCO एमडी के.जे. पटेल ने किसानों को दिया 'स्वर्णिम युग' का मंत्र

प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नवनियुक्त प्रबंध निदेशक (MD) के.जे. पटेल ने कोरडेट (CORDET) परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने आधुनिक कृषि, स्वदेशी उर्वरकों और सहकारिता की शक्ति पर जोर देते हुए किसानों से सीधा संवाद किया।

प्रबंध निदेशक ने अपने दौरे की शुरुआत कोरडेट गौशाला में गौ-पूजन और पौधरोपण के साथ की। उन्होंने कोरडेट द्वारा तैयार की गई विभिन्न कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें जैविक उर्वरक, मृदा परीक्षण तकनीक, नीम तेल, और विभिन्न प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद (अचार-मुरब्बा) शामिल थे। उन्होंने वैज्ञानिकों और प्रशिक्षण इकाइयों द्वारा ग्रामीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि "इफको के प्रति किसानों का अटूट विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।" उन्होंने किसानों को निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर प्रोत्साहित किया:

सहकारी समितियों से जुड़ाव: उन्होंने कहा कि आने वाला समय सहकारिता के लिए 'स्वर्ण काल' होगा, इसलिए किसान भाई अधिक से अधिक समितियों के सदस्य बनें। स्वदेशी अपनाएं: खाद्य सुरक्षा और देश के विकास के लिए स्वदेशी उर्वरकों का उपयोग अनिवार्य है।

वैज्ञानिक खेती: बढ़ती जनसंख्या के लिए पर्याप्त खाद्यान्न सुनिश्चित करने हेतु किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धतियों से प्रशिक्षित होना होगा।

कार्यक्रम के दौरान किसानों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए दराती, उन्नत सब्जी पौध और स्प्रे मशीनों का वितरण किया गया। वहीं, इफको की प्रथम महिला श्रीमती ममता पटेल ने समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई मशीनें प्रदान कीं।

इस अवसर पर इकाई प्रमुख पी.के. सिंह, वाल्मीकि त्रिपाठी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कोरडेट के प्रधानाचार्य डॉ. डी.के. सिंह द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0