जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई: औचक निरीक्षण में अनुपस्थित धान क्रय केंद्र प्रभारी का वेतन रुका

अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने धान क्रय केंद्रों पर छापा मारकर लापरवाही बरतने वाले प्रभारी का वेतन रोका।

Dec 4, 2025 - 15:37
 0  1
जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई: औचक निरीक्षण में अनुपस्थित धान क्रय केंद्र प्रभारी का वेतन रुका

अम्बेडकरनगर। जिले में धान खरीद प्रक्रिया की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बुधवार को विभिन्न धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों और अधिकारियों की लापरवाही पर उन्होंने सख्त कार्रवाई की, जिससे क्रय केंद्रों पर हड़कंप मच गया है।

🚫 लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान, बी.पैक्स खजुरी करौंदी क्रय केंद्र पर प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कड़ा रुख अपनाते हुए उनका वेतन रोकने और स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने बी.पैक्स मालीपुर और मंडी क्षेत्र के अन्य क्रय केंद्रों का भी दौरा किया।

📈 खरीद प्रक्रिया की जाँच
डीएम शुक्ला ने क्रय केंद्रों पर जमा धान की नमी जाँच की और किसानों से टोकन एवं भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों के साथ-साथ टोकन रजिस्टर में दर्ज कई किसानों से फोन पर बात कर जमीनी हकीकत का जायजा लिया।

⏱️ त्वरित उठान और 24 घंटे में भुगतान का निर्देश
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि राइस मिलों के लिए धान की त्वरित उठान सुनिश्चित की जाए ताकि क्रय केंद्रों पर जगह की कमी न हो और खरीद कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे। इसके साथ ही उन्होंने वाहनों की समय पर उपलब्धता और किसानों को धान बेचने के 24 घंटे के भीतर भुगतान करने के कड़े आदेश दिए।

डीएम की सख्ती के बाद, क्रय केंद्र प्रभारियों को चेतावनी दी गई है कि वे अपराह्न 5 बजे तक केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। किसानों ने उठान और तुरंत भुगतान की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने खरीद और उठान प्रक्रिया को तेज करने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0