काली घाट पर water lazer show का भव्य आगाज, उमड़ेंगे पर्यटक

प्रयागराज के काली घाट पर पुनः शुरू हुआ वाटर लेजर शो। माघ मेला-2026 के लिए प्रयाग की गाथाएं और महाकुम्भ का महत्व दर्शाया जाएगा।

Jan 13, 2026 - 21:59
 0  1
काली घाट पर water lazer show का भव्य आगाज, उमड़ेंगे पर्यटक

प्रयागराज। माघ मेला-2026 की तैयारियों और पर्यटकों के आकर्षण को देखते हुए संगम नगरी में एक बार फिर 'वाटर लेजर शो' का संचालन शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ काली घाट पहुंचकर शो का अवलोकन किया।

बाढ़ का सीजन समाप्त होने के बाद पर्यटन विभाग ने इस परियोजना को पुनर्जीवित किया है। महाकुम्भ-2025 के दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' द्वारा उद्घाटित इस लेजर शो की जिम्मेदारी यू.पी.पी.सी.एल. यूनिट-2 को सौंपी गई है।

रोचक होगी 45 मिनट की प्रस्तुति प्रतिदिन शाम 07:00 बजे से होने वाला यह 45 मिनट का शो केवल रोशनी का खेल नहीं, बल्कि प्रयागराज की सांस्कृतिक विरासत का दर्पण है। इसमें लेजर तकनीक के माध्यम से प्रयाग की पौराणिक कथाओं, माघ मेले की महत्ता और कुम्भ-महाकुम्भ के गौरवशाली इतिहास को जीवंत किया जाएगा।

पर्यटन का नया केंद्र बनेगा काली घाट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काली घाट के पास पहले से ही वाटर स्पोर्ट्स और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा है। अब लेजर शो की वापसी से यह क्षेत्र नाइट टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनेगा। अधिकारियों के अनुसार, यह पहल माघ मेला-2026 में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0