पुण्यतिथि पर याद किए गए समाज सेवक अनूप वर्मा, 'सविता समाज युवा संस्थान' ने किया पौधारोपण
लखनऊ में ‘सविता समाज युवा संस्थान’ ने अपने संस्थापक अनूप वर्मा की पुण्यतिथि पर पौधारोपण किया।

लखनऊ। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 'सविता समाज युवा संस्थान' के संस्थापक स्वर्गीय अनूप वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया। संस्थान ने लखनऊ के भारत रत्न जननायक कर्पूरी पार्क में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें न केवल उनके जीवन और आदर्शों को स्मरण किया गया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण भी किया गया।
यह कार्यक्रम 25 अगस्त को आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत संस्था की अध्यक्षा राधारानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल कुमार नंद और सभापति शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वर्गीय अनूप वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान, हाल ही में भाजपा द्वारा उत्तर मंडल-1, लखनऊ के महामंत्री बनाए गए सतीश शर्मा नंदवंशी को उनके सम्मान में शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया, जो कि संस्थान के लिए एक गौरव का क्षण था।
अनूप वर्मा: सेवा और समर्पण का प्रतीक
अध्यक्षा राधारानी ने अनूप वर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने ‘सविता समाज युवा संस्थान’ की स्थापना समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों की सेवा के उद्देश्य से की थी। उन्होंने कहा, "अनूप जी ने हमें जो रास्ता दिखाया है, हम उसी पर चलते हुए समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।" उनके सिद्धांत और समर्पण आज भी संस्थान के हर सदस्य के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
इस अवसर पर, अंगद शर्मा ग्रुप ने मधुर संगीत के साथ सुंदरकांड का पाठ प्रस्तुत किया, जिसकी मधुरता और भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पौधारोपण और सामूहिक भागीदारी
कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पौधारोपण था, जिसमें सभी उपस्थित संगठनों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने भाग लिया। यह पहल न केवल स्वर्गीय अनूप वर्मा को श्रद्धांजलि थी, बल्कि पर्यावरण के प्रति उनकी दूरदर्शिता और सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाती थी।
इस कार्यक्रम में 'सविता समाज युवा संस्थान' के पदाधिकारीगण सभापति शर्मा, विमल वर्मा, प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार, प्रभात वर्मा, पंकज शर्मा, बुद्ध प्रकाश, मनोज प्रधान, शिव कुमार शर्मा, अभिजीत वर्मा, रंजन शर्मा, राम सुमिरन, प्रशांत कुमार, कौशल किशोर, परविंदर, अनिल वर्मा और बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।
विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्वर्गीय वर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। इनमें संजय विद्यार्थी, अनिल सेन, क्षेत्रीय सभासद सुनील शंखधर, सविता महासभा लखनऊ इकाई के अध्यक्ष आर.पी. सविता, संत शिरोमणि सैन्य जी महाराज मंदिर लखनऊ के अध्यक्ष भानू प्रताप, नंदवंशीय प्रेरणा स्रोत लखनऊ के अध्यक्ष जगपाल नंद, ऑल इंडिया महापद्मनंद के अध्यक्ष राहुल शर्मा, कर्पूरीवादी एकता संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, नंद युवा वाहिनी के अध्यक्ष बृजेश नंद, सामाजिक स्वाभिमान संगठन के डॉ. सी.के. वर्मा, और संयुक्त जनादेश पार्टी के अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव शामिल थे।
What's Your Reaction?






