प्रयागराज में 'शिव पार्क के राजा' गणेश महोत्सव का 15वां भव्य आयोजन 27 अगस्त से

प्रयागराज में 27 अगस्त से गणेश महोत्सव का भव्य शुभारंभ, जिसमें 10 दिनों तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाभोग।

Aug 24, 2025 - 22:10
 0  3
प्रयागराज में 'शिव पार्क के राजा' गणेश महोत्सव का 15वां भव्य आयोजन 27 अगस्त से

प्रयागराज : प्रयागराज में नव युवक संघ गणेश पूजन समिति द्वारा प्राचीन शिव मंदिर, मलाकराज रामबाग स्थित शिव पार्क में 15वें विशाल गणेश महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त से किया जा रहा है। यह 10 दिवसीय महोत्सव 'शिव पार्क के राजा' के नाम से जाना जाता है, जिसमें भक्ति, संस्कृति और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

गणेश महोत्सव का शुभारंभ 27 अगस्त को सुबह 10 बजे सिद्ध विनायक की मूर्ति स्थापना के साथ होगा। कार्यक्रम के संयोजक सनी सोनकर ने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और आरती की जाएगी, जिसके साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का महाभोग भी लगाया जाएगा। पहले दिन, 27 अगस्त को, गणपति जी को पीले मोदक के लड्डू और पीले फूलों का श्रृंगार किया जाएगा, जो भक्ति और उत्साह से भरे इस महोत्सव की शुरुआत का प्रतीक होगा।

पूरे 10 दिनों तक गणेश जी को अलग-अलग स्वादिष्ट पकवानों का भोग लगाया जाएगा। 28 अगस्त को मगज के लड्डू, 29 को सूजी का हलवा, 30 को बूंदी और तिल के लड्डू, 31 को गरी और गुड़ के मोदक, 1 सितंबर को खोवा मोदक का लड्डू, 2 सितंबर को लाल पेड़ा और नारियल, 3 सितंबर को खीर, 4 सितंबर को मेवे की बर्फी और 5 सितंबर को फल और मिठाई का भोग अर्पित किया जाएगा। यह भोग सिर्फ एक प्रसाद नहीं, बल्कि भगवान के प्रति भक्तों के अटूट प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है।

महाभोग के साथ-साथ, प्रतिदिन भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जो इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएंगे। 28 अगस्त को बाल कलाकार गणपति डांस की विशेष प्रस्तुति देंगे, जो युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगी। 29 अगस्त को प्रसिद्ध हास्य कवि बिहारी लाल अंबर और बृजमोहन रसिया द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिससे भक्ति के साथ-साथ मनोरंजन का भी अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

30 अगस्त को श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा, जबकि 31 अगस्त को माता आलोक शंकरी भजन मंडल द्वारा भजन गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। 1 सितंबर को पुष्पराज जागरण पार्टी गणेश जागरण का भव्य आयोजन करेगी, और 2 सितंबर को भजन गायक कुमार राघवेंद्र और रितिका द्वारा भक्तिमय संध्या का आयोजन किया जाएगा। 3 सितंबर को महालक्ष्मी जागरण पार्टी और राधे-राधे आर्ट ग्रुप द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। 4 सितंबर को गुरमी म्यूजिकल ग्रुप भक्तिमय भजन संध्या का कार्यक्रम पेश करेगा।

महोत्सव का समापन 5 सितंबर को सुबह 10 बजे हवन और आशीष बनर्जी जी द्वारा भजन संध्या और लकी ड्रा के आयोजन के साथ होगा। अंत में, 6 सितंबर को विशाल भंडारा और विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और 'शिव पार्क के राजा' को अगले वर्ष फिर आने की कामना के साथ विदाई देंगे। यह महोत्सव न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह प्रयागराज के लोगों को एकजुटता और सद्भाव के सूत्र में बांधने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0