राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति को मिला 'खेल उत्थान गौरव सम्मान'

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद द्वारा खेलों के विकास में उल्लेखनीय योगदान हेतु कुलपति डॉ.अखिलेश कुमार सिंह का सम्मान किया गया और उन्हें कुलगुरु खेल उत्थान गौरव सम्मान से राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद ने सम्मानित किया साथ ही इस गरिमामय कार्यक्रम में कुलपति के साथ अन्य अतिथियों के करकमलों द्वारा प्रो.पवन कुमार पचौरी की दो पुस्तकों का विमोचन भी हुआ पहली पुस्तक क्रीड़ा का मनोविज्ञानी अध्ययन जो प्रो.पचौरी के द्वारा स्वत: लिखी गई है तथा दूसरी पुस्तक जिसका शीर्षक है शरीररचना विज्ञान एवं शरीरक्रिया विज्ञान है जिसमें प्रो. पवन कुमार पचौरी के अलावा प्रियंका तिवारी तथा अंशुमान तिवारी भी सह लेखक हैं कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के गणमान्य शिक्षक सहित अन्य महाविद्यालय के सम्मानित शिक्षक खेल उत्थान परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश चतुर्वेदी, विश्वविद्यालय की सम्मानित कुल सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनीता यादव , विश्वविद्यालय की वित्त नियंत्रक श्रीमती आस्था तिवारी, प्रो. राजकुमार गुप्ता, प्रो. विवेक कुमार सिंह, प्रो.आशुतोष सिंह,प्रो. पी.के. सिंह फुपुक्टा महामंत्री, कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या गीतांजलि मौर्य, कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रो. आर. एल., पाल प्रो. एस.पी. विश्वकर्मा, डॉ. विकास सिंह, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. आदेश कुमार वर्मा विश्वविद्यालय के अन्य बहुत से शिक्षक तथा खेल उत्थान परिषद के सदस्य सतीश मिश्रा आशुतोष तिवारी अंबिकेश तिवारी की उपस्थिति से कार्यक्रम अत्यधिक शोभायमान हो गया कार्यक्रम का संचालन कुलभास्कर आश्रम पी.जी. कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शशिकांत त्रिपाठी ने किया।
What's Your Reaction?






