भाजपा जिलाध्यक्ष ने मृतक रणधीर के परिजनों को बंधाया ढांढस

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : अवैध संबंध के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर सिंह यादव के अपहरण व हत्या की घटना के बाद उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य बबली यादव सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। शनिवार सुबह मृतक रणधीर यादव के घर पहुंचकर गंगापार भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने उनकी पत्नी बबली और उनके माता पिता को ढांढस बंधाया तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
बबली यादव ने जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही तथा स्कॉर्पियो में राखी राइफल को बरामद करने के साथ ही सुरक्षा की मांग की। जिसपर जिलाध्यक्ष ने डीएम, कमिश्नर से बात करके तत्काल सुरक्षा देने की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने इंस्पेक्टर नवाबगंज को जिला पंचायत सदस्य के घर 24 घंटा सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने तथा स्कॉर्पियो में रखी राइफल बरामद करने का निर्देश दिया। बता दें कि रणधीर सिंह यादव की पत्नी जिपं सदस्य बबली यादव की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में तब्दील करते हुए तुलसीराम के पूरा निवासी राम सिंह यादव और उदय यादव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया
What's Your Reaction?






