शारिरिक व मानसिक विकास बढ़ाने में कबड्डी का है महत्वपूर्ण योगदान: दीपक पटेल

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : कांदी में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 32 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सेमीफाइनल दिल्ली और नोएडा के बीच खेला गया जिसमें नोएडा विजेता बनी। फाइनल मैच नोएडा तथा बहादुरपुर कछार के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बहादुरपुर कछार की टीम ने 22 अंक तथा नोएडा की टीम ने 24 प्राप्त कर कबड्डी प्रतियोगिता चैंपियन बनी।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। विधायक दीपक पटेल ने कहा कबड्डी प्रतियोगिता हमारे देश का बहुत पुराना खेल है। जिससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है
विजेता नोएडा टीम को चंद्रशेखर सिंह ने 15501 रूपए की नगद धनराशि और चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम बहादुरपुर कछार को 11501 की धनराशि और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त फाइनल मैच के टास विजेता बहादुरपुर कछार को 2100 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान कर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक रवि प्रकाश गुड्डू , अरुण कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू, उमेश तिवारी,विनोद कुमार सिंह, अंबर सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






