शिव मंदिर सौंदर्यकरण हेतु एक करोड़ की स्वीकृति, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया दौरा

संवाददाता सचिन सिंह
हापुड़ : ग्राम सरावनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर अब और भव्य स्वरूप में नजर आएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह राशि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप के प्रस्ताव पर मंजूर हुई है।
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए यह धनराशि उपलब्ध कराई है। उन्होंने दोनों मंत्रियों का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की यह पहल न केवल धार्मिक धरोहर को संवारने का काम करेगी, बल्कि क्षेत्र की पहचान को भी नई ऊंचाई देगी।
What's Your Reaction?






