प्रयागराज रेलवे मंडल द्वारा मानिकपुर स्टेशन पर अनधिकृत वेंडरों पर सख्त कार्रवाई, 6 वेंडर पकड़े गए

भारतीय रेलवे ने मानिकपुर स्टेशन पर अनधिकृत खाद्य विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की। 6 वेंडर पकड़े गए और आरपीएफ को सौंप दिए गए।

Aug 26, 2025 - 22:13
 0  2
प्रयागराज रेलवे मंडल द्वारा मानिकपुर स्टेशन पर अनधिकृत वेंडरों पर सख्त कार्रवाई,  6 वेंडर पकड़े गए
अनधिकृत वेंडरों पर सख्त कार्रवाई

प्रयागराज: यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित यात्रा अनुभव देने के लिए भारतीय रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कोचिंग, श्री हिमांशु शुक्ला के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों का मकसद यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित खान-पान उपलब्ध कराना है, साथ ही अनाधिकृत विक्रेताओं पर लगाम लगाना है।

आज, 26 अगस्त को, मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही एक औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री ओम प्रकाश और आरपीएफ के उपनिरीक्षक श्री रवि सागर सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने ट्रेन संख्या 22912 शिप्रा एक्सप्रेस (हावड़ा-इंदौर) की जांच की। इस दौरान, ट्रेन के अंदर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते हुए छह अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया।

पकड़े गए सभी वेंडरों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मानिकपुर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंप दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0