18 जनवरी से शुरू होगा 'श्रवण धाम महोत्सव-2026', आला अधिकारियों ने परखीं तैयारियाँ
अम्बेडकरनगर में 18-20 जनवरी तक आयोजित होने वाले श्रवण धाम महोत्सव की तैयारियों का डीएम और एमएलसी ने स्थलीय निरीक्षण किया।
अम्बेडकरनगर: जनपद की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाला 'श्रवण धाम महोत्सव–2026' इस वर्ष अपनी भव्यता के नए कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार है। आगामी 18 से 20 जनवरी तक तहसील अकबरपुर के ऐतिहासिक श्रवण क्षेत्र धाम में आयोजित होने वाले इस त्रि-दिवसीय महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने आज खुद माननीय विधान परिषद सदस्य श्री हरिओम पांडे और जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला कलेक्ट्रेट की पूरी टीम के साथ धरातल पर उतरे।
सुरक्षा और सुगमता पर विशेष ध्यान निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर. शंकर और मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था और रूट डायवर्जन पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विश्व विख्यात कलाकारों की प्रस्तुति के लिए बन रहा भव्य मंच न केवल कलात्मक हो, बल्कि तकनीकी रूप से सुरक्षित भी हो। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पार्किंग और बैठने की व्यवस्था को इस प्रकार नियोजित करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
दीपोत्सव और तमसा आरती होगी मुख्य आकर्षण महोत्सव की सुंदरता में चार चाँद लगाने के लिए तमसा तट पर भव्य आरती और दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर चल रही रंगाई-पुताई, आकर्षक प्रकाश व्यवस्था और सफाई कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले विकास स्टॉलों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी भी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।
समयबद्धता और गुणवत्ता की चेतावनी जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने स्पष्ट किया कि श्रवण धाम जनपद की सांस्कृतिक पहचान है, इसलिए इसकी गरिमा के अनुरूप ही सभी कार्य पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि समस्त कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न किए जाएं। प्रशासनिक अमले के इस सक्रिय रुख से साफ है कि आगामी 18 जनवरी से अम्बेडकरनगर भक्ति और उत्सव के रंग में सराबोर होने जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0