मिशन शक्ति के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आनन्दी मेल संवाददाता
अम्बेडकर नगर : श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत पंचायत भवन, दुल्हूपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं मनरेगा श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित अधिनियमों की जानकारी प्रदान करना था।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री कमलेश कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं जैसे — मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता एवं प्रोत्साहन योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना तथा श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही, वर्ष 2027 तक जनपद को बाल श्रम मुक्त कराने हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई। कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही तथा उन्होंने बाल श्रम उन्मूलन एवं महिला सशक्तिकरण में सहयोग का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0