डीएफसीसीआईएल एमडी ने जाँची पटरियों की सुरक्षा, कोहरे और भीड़ से निपटने का मास्टर प्लान तैयार

डीएफसीसीआईएल एमडी प्रवीण कुमार ने माघ मेला और कोहरे के मद्देनजर न्यू मनौरी-न्यू दुर्गावती खंड का सुरक्षा निरीक्षण किया।

Dec 28, 2025 - 19:55
 0  2
डीएफसीसीआईएल एमडी ने जाँची पटरियों की सुरक्षा, कोहरे और भीड़ से निपटने का मास्टर प्लान तैयार

प्रयागराज :आगामी माघ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा और निर्बाध रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) पूरी तरह सतर्क है। डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक (MD) प्रवीण कुमार ने पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) के न्यू मनौरी - न्यू दुर्गावती खंड का सघन 'विंडो ट्रेलिंग' निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

कोहरे और सुरक्षा पर विशेष जोर 27 दिसंबर को रेल कार द्वारा किए गए इस निरीक्षण के दौरान एमडी प्रवीण कुमार ने विशेष रूप से सर्दियों के घने कोहरे और मेले के दौरान बढ़ने वाले यात्री दबाव पर चर्चा की। उन्होंने रेलवे बोर्ड के निर्देशों का हवाला देते हुए मालगाड़ियों की दक्षता और यात्रियों की सुरक्षा के बीच सटीक संतुलन बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलों, ट्रैक के रखरखाव और कम दृश्यता वाली स्थितियों में सिग्नलिंग प्रणाली की गहन समीक्षा की गई।

'कवच' और समन्वय से बढ़ेगी सुरक्षा प्रबंध निदेशक ने उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के अधिकारियों और डीआरएम प्रयागराज के साथ समन्वय बैठक की, ताकि मेले के दौरान परिचालन में कोई बाधा न आए। उन्होंने सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए 'कवच' (स्वदेशी ट्रेन सुरक्षा प्रणाली) की स्थापना की प्रगति का विश्लेषण भी किया। एमडी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोहरे के दौरान स्टाफ की सजगता और स्टेशनों के बीच संचार तंत्र को और बेहतर किया जाए।

वरिष्ठ अधिकारियों की रही मौजूदगी निरीक्षण दल में संदेश श्रीवास्तव (ईडी/प्रोजेक्ट्स), ए.एस. तोमर, अखिलेश श्रीवास्तव, ए.बी. सरन (सीजीएम/प्रयागराज), अतुल कुमार (सीजीएम/डीडीयू) और मन्नू प्रकाश दुबे (एजीएम/ओपी&बीडी) सहित इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और एस&टी विभागों के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल रहे। डीएफसीसीआईएल की इस सक्रियता का उद्देश्य माघ मेले के दौरान देश के कोने-कोने से आने वाले भक्तों को सुरक्षित और समयबद्ध रेल सेवा का अनुभव प्रदान करना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0