माघ मेला-2026: प्रयागराज में 'क्राउड कंट्रोल' का महाभ्यास, आपातकालीन स्थिति से निपटने की परखी गई तैयारी

माघ मेला 2026 प्रयागराज, आपातकालीन यातायात योजना, जोगिंदर कुमार पुलिस आयुक्त, सौम्या अग्रवाल मंडलायुक्त, माघ मेला मॉकड्रिल, क्राउड मैनेजमेंट प्रयागराज।

Dec 29, 2025 - 20:55
 0  2
माघ मेला-2026: प्रयागराज में 'क्राउड कंट्रोल' का महाभ्यास, आपातकालीन स्थिति से निपटने की परखी गई तैयारी

प्रयागराज : आगामी माघ मेला-2026 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और पुलिस आयुक्त जोगिंदर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मेला क्षेत्र के भीतर एक व्यापक 'आपातकालीन यातायात योजना' (Emergency Traffic Plan) का अभ्यास किया गया। इस मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य अत्यधिक भीड़ की स्थिति में श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्गों पर डायवर्ट करना और यातायात को बिना किसी बाधा के संचालित करना था।

तकनीक और समन्वय का प्रदर्शन
अभ्यास के दौरान पुलिस आयुक्त जोगिंदर कुमार के निर्देशन में परेड, कोतवाली और संगम क्षेत्रों में भारी भीड़ के दबाव का कृत्रिम दृश्य तैयार किया गया। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) और सीसीटीवी कैमरों की मदद से भीड़ के घनत्व का वास्तविक समय (Real-time) में आकलन किया गया। इसके बाद, अपर पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) के बीच तत्काल समन्वय स्थापित कर यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।

अधिकारियों ने जमीन पर उतरकर जांची व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा और एसपी माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय ने खुद मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि आपातकालीन स्थिति में पैनिक (घबराहट) रोकने के लिए त्वरित संचार और मानवीय व्यवहार का विशेष ध्यान रखें। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और माघ मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0