नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी ने जांची विकास की रफ्तार: कोराव और बहरिया ब्लॉक की गहन समीक्षा
नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी सुभाष चंद्रा ने प्रयागराज में बहरिया और कोराव ब्लॉक के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
प्रयागराज: आकांक्षात्मक विकासखंड बहरिया और कोराव में विकास कार्यों को गति देने के लिए भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के निदेशक व नीति आयोग द्वारा नामित केंद्रीय प्रभारी अधिकारी सुभाष चंद्रा ने विकास भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हर्षिका सिंह की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विकास सूचकांकों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष जोर: समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग को कोराव में रिक्त 19 सीएचओ (CHO) के पदों पर तैनाती और पोषण अभियान में लाभार्थियों को समय पर पोषाहार देने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को अपर प्राइमरी में 'ट्रांजिशन रेट' सुधारने और जिला पंचायत राज अधिकारी को मार्च 2026 तक सभी विद्यालयों में बालिकाओं हेतु मानक अनुसार शौचालय सुनिश्चित करने को कहा गया।
बुनियादी ढांचे में सुधार के निर्देश: निदेशक ने 'नमामि गंगे' योजना के तहत धीमी पेयजल आपूर्ति और 'भारत नेट' के धीमे लाइव कनेक्शन पर नाराजगी जताते हुए बीएसएनएल को कार्ययोजना पेश करने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की लागत वृद्धि पर सुझाव देते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को SWOT एनालिसिस तैयार कर कार्यवाही करने को कहा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों की सराहना भी की गई। बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0