कानपुर में अवध कॉलेजिएट के जांबाजों का जलवा: नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 10 पदक

29वीं संगम लाल नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अवध कॉलेजिएट के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया।

Dec 29, 2025 - 20:38
 0  4
कानपुर में अवध कॉलेजिएट के जांबाजों का जलवा: नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 10 पदक

कानपुर: खेल के मैदान पर अनुशासन और तकनीक का जब मेल होता है, तो सफलता कदम चूमती है। कानपुर के लायर्स एसोसिएशन हॉल में आयोजित 29वीं संगम लाल नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अवध कॉलेजिएट के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कुल 10 पदकों पर कब्जा किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन अवध के मार्शल आर्ट्स योद्धाओं ने अपनी किक्स और पंच से सबको प्रभावित किया।

स्वर्ण पदकों की स्वर्णिम हैट्रिक
प्रतियोगिता में प्रांजल (30 किग्रा सब-जूनियर), अनुराग सिंह (36 किग्रा कैडेट), संस्कार द्विवेदी (54 किग्रा कैडेट) और आर्यन रॉय (45 किग्रा कैडेट) ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रतिद्वंदियों को धूल चटाते हुए स्वर्ण पदक जीते।

रजत और कांस्य विजेताओं का प्रदर्शन
रजत पदक: जोसवा विक्टर और प्रिंस यादव (25 किग्रा सब-जूनियर)।

कांस्य पदक: आजमा सिराज (32 किग्रा), आर्यश (40 किग्रा), सत्यम पाण्डे (56 किग्रा) और आदर्श यादव (49 किग्रा)।

सम्मान और सराहना
प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होने पर उत्तर प्रदेश ने प्रथम, दिल्ली ने द्वितीय और मध्य प्रदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि राजस्थान 'ऑल ओवर चैंपियन' बना। विद्यालय के प्रबंधक श्री सर्वजीत सिंह और निदेशिका श्रीमती जतिंदर वालिया ने इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत और कोच घनश्याम शर्मा के मार्गदर्शन को दिया।

प्रतियोगिता का आयोजन ग्रैंड मास्टर मदन मिश्रा द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश तिवारी, सलिल बिश्नोई और पवन गुप्ता उपस्थित रहे। विजेताओं के लिए स्थानीय खेल विभाग जल्द ही सम्मान समारोह आयोजित करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0