सड़कों पर चेकिंग के लिए तैनात हुए 16 रिटायर्ड आर्मी गार्ड

कानपुर आरटीओ प्रवर्तन विभाग में 16 पूर्व सैनिकों की तैनाती। मैन पावर और अनुभव से चेकिंग अभियान को मिलेगी नई मजबूती।

Jan 13, 2026 - 22:02
 0  2
सड़कों पर चेकिंग के लिए तैनात हुए 16 रिटायर्ड आर्मी गार्ड

कानपुर। आरटीओ प्रवर्तन विभाग की सड़कों पर होने वाली कार्रवाई अब और भी सख्त और व्यवस्थित नजर आएगी। विभाग को मुख्यालय से 16 पूर्व सैनिकों (आर्मी रिटायर्ड गार्ड) की सौगात मिली है, जो अब चेकिंग दलों के साथ मुस्तैद रहेंगे। इन जांबाज गार्डों के आने से न केवल विभाग की 'मैन पावर' बढ़ी है, बल्कि सेना के अनुशासन और अनुभव का लाभ भी प्रवर्तन टीमों को मिलेगा।

लंबे समय से प्रवर्तन अधिकारी सुरक्षा कर्मियों की कमी से जूझ रहे थे। पहले प्रति दल मात्र एक गार्ड उपलब्ध होने के कारण फील्ड में चेकिंग के दौरान काफी मुश्किलें आती थीं। वरिष्ठ एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा खातून ने बताया कि विभाग के पास कुल पांच प्रवर्तन दल हैं, जिन्हें आवश्यकतानुसार ये गार्ड आवंटित किए जाएंगे।

व्यवहार कुशलता का दिया गया पाठ तैनाती के साथ ही एआरटीओ मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी 16 गार्डों की काउंसलिंग की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्यूटी के दौरान अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, साथ ही जनता के साथ बातचीत करते समय व्यवहार शालीन और उचित रहे। इन पूर्व सैनिकों की उपस्थिति से अवैध परिवहन और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसना अब और आसान होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0