पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध गोविन्द साहब मेला 2025 की  तैयारियों का  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जाएगा

गोविन्द साहब मेला 2025

Nov 9, 2025 - 21:37
 0  6
पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध गोविन्द साहब मेला 2025 की  तैयारियों का  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जाएगा
गोविन्द साहब मेला 2025

आनन्दी मेल सवाददाता
अंबेडकर नगर : आगामी 29 एवं 30 नवंबर 2025 से प्रारंभ होने वाले सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर, उप जिलाधिकारी आलापुर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का किया भौतिक निरीक्षण।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लगभग एक माह तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले की समस्त व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने सफाई व्यवस्था, रेन बसेरा, कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था, फॉगिंग, पेयजल, टॉयलेट स्थापना एवं उसकी साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, साइकिल स्टैंड, चेंजिंग रूम, नाव व गोताखोर की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, खाद्य पदार्थ जांच व्यवस्था, खोया–पाया केंद्र, अलाव, साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, आवागमन एवं परिवहन व्यवस्था जैसी सभी व्यवस्थाओं  को मेला प्रारंभ की तिथि से 10 दिन पहले ही पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग स्थलों पर रेट बोर्ड लगाने, प्रयाप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था को अपेक्षित समय में पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।  

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेला प्रारंभ होने से एक सप्ताह पूर्व ही सिंगल विंडो सिस्टम प्रारंभ किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जिससे परमिशन संबंधी कार्य सुगमता से संपन्न हों। 

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तालाब के निरीक्षण के दौरान तालाब के चारों तरफ पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हाई मास्ट लगाए जाने के निर्देश दिए। और जल सुरक्षा हेतु तालाब के अंदर उपयुक्त दूरी पर जल बैरिकेडिंग कर उसमें मजबूत जाली लगाई जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही तालाब में सुरक्षा की दृष्टिगत  जल सुरक्षा कर्मी भी लगाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र को जोड़ने वाली समस्त सड़कों एवं उनकी पटरियों को मेला शुरू होने से 10 दिन पहले ही ठीक कराए जाने के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी आलापुर तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला क्षेत्र में संचालित प्रमुख स्थलों/कैंपों का जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0