अम्बेडकरनगर: दिव्यांगों की चुनावी भागीदारी बढ़ाने को प्रशासन मुस्तैद, डीएम ने दिए विशेष शिविर के निर्देश
डीएम अनुपम शुक्ला ने अम्बेडकरनगर में दिव्यांग मतदाताओं के शत-प्रतिशत पंजीकरण और सुगम मतदान सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
अम्बेडकरनगर : अम्बेडकरनगर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में 'जिला निगरानी समिति' की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का मुख्य केंद्र दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण और उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना रहा।
बैठक के दौरान डीएम ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिले का कोई भी पात्र दिव्यांग नागरिक मतदाता सूची से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गांव-गांव जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करने और समयबद्ध तरीके से उनका नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज करने के लिए निर्देशित किया। प्रशासन की प्राथमिकता न केवल पंजीकरण है, बल्कि मतदान के दिन दिव्यांगों को सम्मानजनक और सुगम वातावरण प्रदान करना भी है।
श्री शुक्ला ने जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष संवेदीकरण शिविर आयोजित करने और मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पहल से आगामी चुनावों में जिले के दिव्यांग मतदाताओं की भूमिका और अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0