डीएम अनुपम शुक्ला ने गोविंद साहब मेले की तैयारियों का लिया जायजा, सुरक्षा पर विशेष बल

डीएम अनुपम शुक्ला ने अंबेडकरनगर के निवरी गांव में ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले की सुरक्षा और तैयारियों का गहन निरीक्षण किया।

Nov 27, 2025 - 21:17
 0  1
डीएम अनुपम शुक्ला ने गोविंद साहब मेले की तैयारियों का लिया जायजा, सुरक्षा पर विशेष बल

अम्बेडकर नगर: अंबेडकरनगर जिले के निवरी गांव में लगने वाले प्राचीन गोविंद साहब मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) अनुपम शुक्ला ने गुरुवार को औचक दौरा किया। डीएम शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर मेले की सुरक्षा और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी तैयारियों का गहन निरीक्षण किया और समस्त व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

डीएम ने सबसे पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिए कि भीड़ नियंत्रण, अग्निशमन उपकरण और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने मेले में लगने वाले विभिन्न सरकारी स्टॉलों और मनोरंजक झूलों के लिए निर्धारित स्थानों का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने संबंधित विभाग को सख्त आदेश दिया कि सभी स्टॉल और झूले निर्धारित सुरक्षित दूरी पर लगाए जाएं और उनकी सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से पूरी की जाए।

डीएम शुक्ला ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता और पेयजल की व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मेला जिले की पुरानी परंपरा का हिस्सा है, इसलिए इसकी गरिमा और व्यवस्था उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने किसी भी कमी को तत्काल दूर करने का निर्देश देते हुए कहा कि मेला शुरू होने से पहले सभी तैयारियां दोषमुक्त हो जानी चाहिए। जिलाधिकारी के इस तेजतर्रार निरीक्षण से प्रशासनिक अमले में सक्रियता बढ़ गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0