सीएम योगी ने परखी माघ मेला की तैयारियाँ, गंगा तट पर की पूजा-अर्चना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियों की समीक्षा की और संगम तट पर पूजा की।

Nov 22, 2025 - 21:58
 0  4
सीएम योगी ने परखी माघ मेला की तैयारियाँ, गंगा तट पर की पूजा-अर्चना

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुँचे और आगामी माघ मेला 2026 की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद, उन्होंने सबसे पहले संगम तट पर माँ गंगा का विधि-विधान से पूजन किया और फिर पास ही स्थित श्री बड़े हनुमानजी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान महंत बलवीर गिरि भी उनके साथ मौजूद रहे।

मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में, मेला प्राधिकरण के मेलाधिकारी ऋषि राज और अन्य अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अब तक किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने बताया कि इस बार पिछले माघ मेले की तुलना में कार्य 20 प्रतिशत अधिक गति से चल रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि सभी पांटून पुल लगभग तैयार हैं, जबकि पिछले वर्ष इस समय तक पुलों का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ था। भूमि समतलीकरण और घाटों की तैयारी भी तेज गति से चल रही है, और प्रकाश व्यवस्था पर भी जोरों से काम हो रहा है।

तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि इस बार मेले में कुल 6 प्रमुख स्नान पड़ेंगे। उन्होंने कल्पवासियों की बड़ी संख्या को देखते हुए अनुमान जताया कि इस वर्ष लगभग 30 लाख कल्पवासी शामिल होंगे और लगभग 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने 'नमामि गंगे' अभियान के तहत संगम की शुद्धता बनाए रखने की जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस दिशा में 85 किलोमीटर की सीवर लाइन बिछाई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए 25 हजार शौचालय और 8,000 डस्टबिन लगाए जाएँगे। लगभग 800 हेक्टेयर भूमि पर मेला बसाया जाएगा और दो अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किए जाएँगे। उन्होंने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की बात कही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0