प्रयागराज में भाजपा की 'वीर बाल दिवस' संगोष्ठी

Dec 26, 2025 - 20:17
 0  2
प्रयागराज में भाजपा की 'वीर बाल दिवस' संगोष्ठी

प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी गंगापार इकाई द्वारा शुक्रवार को झूंसी स्थित कल्याण कैंप कार्यालय में 'वीर बाल दिवस' के उपलक्ष्य में एक भव्य जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया गया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी उत्तर मौर्या उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए उत्तर मौर्या ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान केवल सिख पंथ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण भारतीय इतिहास में सत्य, साहस और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने युवाओं से साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

श्रद्धांजलि स्वरूप एक 'मौन जुलूस' भी निकाला गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने वीर साहिबजादों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, फूलपुर विधायक दीपक पटेल और फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने भी अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने जोर दिया कि वीर बाल दिवस आने वाली पीढ़ियों को भारतीय संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले महानायकों से परिचित कराने का एक सशक्त माध्यम है।

संगोष्ठी के दौरान जिला प्रवासी हौंसिला पाठक, अरुण मिश्रा, और मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन साहिबजादों को पुष्पांजलि अर्पित कर और उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0