छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान ,  588 यात्रियों से वसूला गया 3,56,250/- रुपये जुर्माना

Jan 13, 2026 - 21:55
 0  1
छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान ,  588 यात्रियों से वसूला गया 3,56,250/- रुपये जुर्माना

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल द्वारा अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, की सुविधा के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं।

12 जनवरी को प्रयागराज जंक्शन पर मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल एवं 11जनवरी को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबन्धक पंकज त्रिपाठी  के नेतृत्व में दो दिन सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार ने 30 टिकट चेकिंग कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल कर्मी एवं राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी के साथ मिलकर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया ।  इस दो दिवसीय अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म, ट्रेनों, प्रवेश–निकास द्वारों एवं प्रतीक्षालयों पर सघन जांच की। विशेष रूप से मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर में बिना टिकट, गलत श्रेणी में यात्रा, एक्सपायर्ड अथवा फर्जी टिकट के मामलों की गहनता से जांच की गई।


इस टिकट चेकिंग अभियान में 588 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 3,56,250/- जुर्माना वसूल किया । इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 167 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 1,47,650/- एवं अनियमित यात्रा करने वाले 421 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 2,08,600/- जुर्माना वसूल किया गया । लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हरिमोहन ने कहा कि टिकट चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की आदत को बढ़ावा देना तथा रेलवे की सेवाओं को अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0