JP Healthcare सर्विस ने मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल को उपकरण दिए दान
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक प्रो डॉ आर के सिंह के उपस्थित में जेपी हेल्थकेयर सर्विस के मालिक नरेंद्र सिंह के द्वारा

कानपुर : मरीज के हित के लिए समाजसेवी संस्थाएं अक्सर मरीजों की सुविधाओं और अस्पताल की जरूरत के हिसाब से उपकरण दान करती है,जिससे आम समाज को फायदा मिल सके। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक प्रो डॉ आर के सिंह के उपस्थित में जेपी हेल्थकेयर सर्विस के मालिक नरेंद्र सिंह के द्वारा 1 शिफ्टिंग ट्रॉली, 2 बाईपाईप मशीन , 1 सक्शन मशीन , 2 व्हील चेयर , 50 ऑक्सीसेट मरीज हित में दान दिए तो वही बायोस क्लिनिकल सर्विसेज पीवीटी. लिमिटेड की मालकिन डॉ आराधना सिंह के द्वारा 1 शिफ्टिंग ट्रॉली, 21 ग्लूकोमीटर , 5 नेबुलाइजर मशीन रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग डॉ मुरली लाल चेस्ट अस्पताल के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अवधेश कुमार को रोगियो के हित में दान स्वरूप दिया गया । कार्यक्रम मे प्रो डॉ आनंद कुमार, प्रो डॉ संजय कुमार वर्मा व मैट्रन श्रीमती राम सती जी मौजूद रही ।
What's Your Reaction?






