ठिठोली तीज पर रंग बिखेर गईं बहनें, रजनी प्रकाश के आवास पर हुआ आयोजन
लखनऊ में रजनी प्रकाश ने ठिठोली तीज का आयोजन किया, महिलाओं ने गीत-नृत्य, फैशन शो और गेम्स का आनंद लिया

कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं और सहेलियों ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर भाग लिया और कजरी गीत, सावन नृत्य, कैटवॉक और मनोरंजक गेम्स के माध्यम से तीज की खुशियों को साझा किया। आयोजन का संचालन शालिनी पांडे ने कुशलता से किया और पूरे माहौल को हर्षोल्लास से भर दिया।
इस विशेष आयोजन में "मिस सावन" प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें प्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा और आत्मविश्वास से मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। निर्णायकों ने चयन कर कुछ प्रतिभागियों को मिस सावन के खिताब से नवाज़ा।
इस आयोजन की शोभा बढ़ाने में जिन बहनों ने भाग लिया, उनके नाम इस प्रकार हैं: पूजा श्रीवास्तव, अनामिका अग्निहोत्री, इंदु शर्मा, रूबी वर्मा, मीनाक्षी शुक्ला, पुष्पा मिश्रा, नीलम तिवारी, पूजा कनौजिया, अलका चौधरी, स्वाति चौधरी, सुनीता चौधरी, रेखा माथुर, सीमा कनौजिया, रेखा चौधरी, गायत्री कनौजिया, अलका शेखर, उर्मिला शेखर, ज्योति शेखर, दिशा शेखर, विद्या, आरती सिंह, नमिता श्रीवास्तव, संगीता वर्मा आदि।
इन सभी ने उत्सव में सक्रिय भागीदारी कर तीज के पावन पर्व को संगीतमय और यादगार बना दिया। रजनी प्रकाश ने आयोजन के पीछे उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा, "हमारे सामाजिक तीज-त्योहार केवल परंपरा नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का सुंदर माध्यम हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से महिलाएं न केवल अपनी कला और संस्कृति से जुड़ती हैं, बल्कि आत्मविश्वास के साथ समाज में अपनी पहचान भी मजबूत करती हैं।
What's Your Reaction?






