श्रावण मास में श्रद्धा से सजा भंडारा, मां बारादेवी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
बारादेवी मंदिर में श्रावण मास पर विशाल भंडारा आयोजित, सैकड़ों भक्तों ने भोग-प्रसाद और आशीर्वाद का लाभ लिया

कानपुर : पवित्र श्रावण मास के अवसर पर बारादेवी मंदिर प्रांगण एक बार फिर आस्था और भक्ति से सराबोर हो उठा। मां बारादेवी की अनुकम्पा से इस वर्ष भी आठवां विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भोग-प्रसाद का लाभ लिया और पुण्य अर्जित किया।
इस भव्य आयोजन की शुरुआत मां बारादेवी और बाबा भोलेनाथ के पूजन-अर्चन से हुई। श्रद्धा भाव से विधिवत पूजन के पश्चात भोग अर्पित कर विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक “आप और हम” संस्था के सहयोग से स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर यह आयोजन संपन्न हुआ।
पंकज श्रीवास्तव, जो स्वयं बारादेवी क्षेत्र निवासी हैं, ने बताया कि यह परंपरा पिछले आठ वर्षों से हर सावन में निभाई जा रही है। "हमारा प्रयास रहता है कि हर भक्त को प्रसाद मिले और भोलेनाथ की कृपा सब पर बनी रहे," उन्होंने कहा।
यह भंडारा प्रभु की इच्छा तक चलता है, जिसमें सुबह से देर शाम तक लगातार प्रसाद वितरण होता रहता है। भक्तों की लंबी कतारें मंदिर के बाहर देखी गईं। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव से भोजन ग्रहण किया। भक्तों की सेवा में आयोजक मंडल व स्वयंसेवक पूरी तत्परता से जुटे रहे।
इस पुण्य आयोजन में शहर के गणमान्य लोग और श्रद्धालु भी शामिल हुए। पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास जी महाराज ने भी इस अवसर पर मां बारादेवी का आशीर्वाद प्राप्त किया और भंडारे में सहभागिता निभाई।
उपस्थित अन्य प्रमुख नामों में शिवराम, पंकज, गिरजेश निगम, गोलू, मनीष श्रीवास्तव, विवेक, महेन्द्र, अंकुर, रजत तिवारी, अनिल वर्मा, सम्राट अमूल्य, रितिक, कौतुक, पवन आदि शामिल रहे, जिन्होंने अपनी सेवाएं भी दीं और आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
भक्तों की भारी उपस्थिति और समर्पण को देखते हुए आयोजकों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी तरह के धार्मिक और सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सावन मास में हर सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ बारादेवी मंदिर और अन्य शिवालयों में उमड़ती है, जिससे यह आयोजन और भी खास बन जाता है।
What's Your Reaction?






