प्रभास जायसवाल संभालेंगे रोटरी राजधानी की कमान
रोटेरियन प्रभास जायसवाल बने लखनऊ राजधानी क्लब अध्यक्ष, समाजहित में पांच नई सेवा योजनाओं की घोषणा।

इस विशेष अवसर पर डिस्ट्रीक्ट गवर्नर नॉमिनी रोटेरियन दिनेश गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने रोटरी के मूल मंत्र "सेवा ही सर्वोपरि" को दोहराते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला गवर्नरगण (PDGs), विभिन्न क्लबों के वर्तमान अध्यक्ष, सचिवगण और रोटरी परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने प्रभास जायसवाल को नए दायित्व की शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की उम्मीद जताई।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रभास जायसवाल ने समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए पांच प्रमुख परियोजनाओं की घोषणा की:
एक ज़रूरतमंद छात्र को साइकिल भेंट।
एक गरीब विद्यार्थी की साल भर की फीस का वहन।
200 किलोग्राम पुनर्चक्रित प्लास्टिक से बनी तीन सीटर बेंच का दान।
एक संस्था को बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन देना।
दो जगहों पर बच्चों के लिए हैंगिंग लाइब्रेरी (लटकती पुस्तकालय) की स्थापना।
उन्होंने कहा कि रोटरी की सेवाएं केवल सहायता नहीं, बल्कि समाज को सशक्त करने का जरिया हैं। "हमारा लक्ष्य स्थायी बदलाव लाना है," उन्होंने कहा।
समारोह में नई कार्यकारिणी टीम के सदस्यों ने भी शपथ ली। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पूर्व अध्यक्षों के सम्मान ने कार्यक्रम में गरिमा और भावनात्मक गहराई जोड़ दी। बीते वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों की झलकियां भी साझा की गईं, जिससे क्लब की प्रेरणादायक यात्रा सामने आई।
अंत में रोटरी परंपरा के अनुरूप धन्यवाद ज्ञापन और सौहार्दपूर्ण रात्रिभोज के साथ समारोह का समापन हुआ।
इस नए अध्याय के साथ रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ राजधानी ने न केवल नेतृत्व में बदलाव किया है, बल्कि सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में भी मजबूत कदम बढ़ाया है।
What's Your Reaction?






