शिक्षा में परिवार की भूमिका पर मॉन्टफोर्ट कॉलेज में विचार विमर्श

लखनऊ के मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज में शिक्षा में परिवार की भूमिका पर पूर्व छात्रों संग प्रेरक संवाद और प्रस्तुति हुई

Jul 19, 2025 - 21:05
 0  39
शिक्षा में परिवार की भूमिका पर मॉन्टफोर्ट कॉलेज में विचार विमर्श

लखनऊ : मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज, लखनऊ के सभागार में शनिवार को एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया, जिसका विषय था – “बच्चों की शिक्षा में परिवार का महत्व”। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों के साथ-साथ पारिवारिक सहयोग की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जो ज्ञान और मार्गदर्शन का प्रतीक है। इसके पश्चात कॉलेज के गायन मंडल द्वारा एक प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया और बाइबिल पाठ के माध्यम से माहौल को गरिमामय बनाया गया।

सेमिनार के मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के पूर्व छात्र श्री सिद्धार्थ वर्मा (डिवीजनल ऑपरेशनल ऑफिसर, उत्तर रेलवे)। साथ ही मंच पर प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम, उपप्रधानाचार्या नीना दास, कोऑर्डिनेटर बिंदु पिल्लई और प्रशासक ब्रदर टीटी मैथ्यू भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों और छात्रों ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि और अतिथियों का स्वागत पुष्प और पौधे भेंट कर किया गया, जो पर्यावरण और संस्थान की विकासशील सोच का प्रतीक रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की प्रगति और शैक्षिक पहलों की जानकारी साझा की। इसके बाद एक PPT प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय की वार्षिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं।

मुख्य वक्ता श्री सिद्धार्थ वर्मा ने परिवार की भूमिका को शिक्षा की नींव बताते हुए कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में घर का वातावरण निर्णायक भूमिका निभाता है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए अभिभावकों से संवाद भी किया, जिसमें कई प्रेरणादायक बातें सामने आईं।

इसके पश्चात छात्रों द्वारा प्रस्तुत समूह गान ने सभी का मन मोह लिया। उपप्रधानाचार्या नीना दास ने विद्यालय के सिद्धांतों और अनुशासन की जानकारी दी।

अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम का समापन मॉन्टफोर्ट एंथम के साथ हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0