केस्को एमडी ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं, समाधान शिविर में बिजली मुद्दों पर दिया भरोसा
कानपुर के दादा नगर में केस्को द्वारा विद्युत समाधान शिविर आयोजित, एमडी सैमुअल पॉल एन ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं।

कानपुर : कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र दादा नगर स्थित कोपो स्टेट में विद्युत से जुड़ी समस्याओं को लेकर केस्को (KESCO) द्वारा आयोजित "उद्यमी उपभोक्ता समाधान शिविर" में व्यापारियों को बड़ी राहत मिली। शिविर में पहुंचे केस्को के प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन ने व्यापारियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और भरोसा दिलाया कि उनकी सभी विद्युत समस्याओं का शीघ्र और स्थायी समाधान किया जाएगा।
व्यापारियों को मिला भरोसा : शिविर में मौजूद 100 से अधिक उद्यमियों ने फाल्टी कनेक्शन, ओवरलोडिंग, बार-बार बिजली ट्रिपिंग, बिलिंग विसंगति और ट्रांसफार्मर की क्षमता जैसी समस्याएं साझा कीं। केस्को एमडी ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण किया जाए।
अध्यक्ष विजय कपूर ने बताया, “शिविर में आए उद्यमियों की समस्याओं पर केस्को प्रशासन ने सकारात्मक रुख दिखाया है, जिससे कारोबारी समुदाय में विश्वास बढ़ा है।”
हरित संदेश के साथ किया वृक्षारोपण : कार्यक्रम की शुरुआत में केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन और विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर राकेश वाष्र्णेय ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा,
“हम सिर्फ बिजली ही नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदार हैं। वृक्षारोपण से न केवल हरियाली बढ़ती है बल्कि यह जीवन का आधार भी है।”
एमडी ने लोगों से एक व्यक्ति, एक वृक्ष का संकल्प लेने की अपील की, जिससे हरित क्रांति को पुनः जीवंत किया जा सके।
समाधान शिविर में मुख्य उपस्थितजन : इस अवसर पर कई व्यापारिक प्रतिनिधि और केस्को अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: राजेश कुमार, अश्वनी कुमार, धनंजय सिंह, विकास वर्मा, अखिलेश कुमार, मनीष कुमार, सतपाल सिंह, सुनील कुमार, अनिल आहूजा, विवेक,पंकज कुमार, हिमांशु साहू शामिल रहे।
What's Your Reaction?






