SBI महिला क्लब ने चेतना संस्थान को दिया सहयोग
SBI महिला क्लब, लखनऊ मंडल ने चेतना संस्थान में विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम SBI महिला क्लब की अखिल भारतीय अध्यक्षा श्रीदेवी सूर्या की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। लखनऊ मंडल की अध्यक्षा ऋतुपर्णा के नेतृत्व में क्लब ने चेतना संस्थान के करीब 120 विशेष देखभाल जरूरत वाले बच्चों के उपयोग हेतु कई उपयोगी वस्तुएँ भेंट कीं।
प्रदान की गई सामग्री में शामिल थीं:
सीपी (Cerebral Palsy) कुर्सियाँ
योगा मैट
प्लास्टिक कुर्सियाँ
पीटी ड्रम
रेसिंग साइकल
फोम गद्दे
म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स
प्रोजेक्टर
खाद्य एवं पेय सामग्री
इस अवसर पर श्रीमती सूर्या ने कहा “SBI महिला क्लब ऐसे संस्थानों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है जो विशेष जरूरतों वाले बच्चों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रहे हैं। हमारा यह योगदान न केवल इनके सीखने के अनुभव को समृद्ध करेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता और आत्म-विश्वास की ओर अग्रसर करेगा।”
चेतना संस्थान की प्रबंधक मीना तिवारी ने क्लब के इस योगदान पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग संस्थान के बच्चों के विकास और समग्र कल्याण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस मौके पर SBI महिला क्लब एवं चेतना संस्थान के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। बच्चों ने क्लब के सदस्यों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और उन्हें भेंट की गई सामग्री को देखकर अतुलनीय प्रसन्नता व्यक्त की।
What's Your Reaction?






