अहिरौली पुलिस की तत्परता से 24 घंटे में चोरी की बाइक बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अंबेडकरनगर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चोरी की बाइक समेत दो चोरों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

Jul 16, 2025 - 18:37
 0  2
अहिरौली पुलिस की तत्परता से 24 घंटे में चोरी की बाइक बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार
अहिरौली पुलिस की तत्परता से 24 घंटे में चोरी की बाइक बरामद

अंबेडकरनगर :  जिले की अहिरौली पुलिस ने सतर्कता और मुस्तैदी का उदाहरण पेश करते हुए महज 24 घंटे के भीतर एक चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया और इस मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की गई, जिसमें थाना अहिरौली की पुलिस टीम ने चुस्ती से काम करते हुए कार्य को अंजाम दिया।

घटना का संक्षिप्त विवरण : थाना अहिरौली क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 194/2025, धारा 303(2) व 317(2), बीएनएस 2023 के तहत बाइक चोरी के मामले में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मिझौड़ा क्षेत्र के पास चेकिंग अभियान चलाया, जहां दो संदिग्ध युवकों को रोका गया।

पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से एक हीरो HF डीलक्स मोटरसाइकिल (काला रंग, UP45-AX-0609) बरामद हुई, जो कुछ ही घंटे पहले चोरी की गई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0