एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने कानपुर में खोला अपना पहला हेड ऑफिस

एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने कानपुर में अपनी पहली शाखा का उद्घाटन किया, 40 जिलों से प्रतिनिधि शामिल हुए

Jul 20, 2025 - 22:11
 0  428
एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने कानपुर में खोला अपना पहला हेड ऑफिस
एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने कानपुर में खोला अपना पहला हेड ऑफिस

कानपुर : विश्वस्तरीय इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में अग्रणी एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए कानपुर के रावतपुर स्थित एकता चौराहे पर अपने पहले रीजनल हेड ऑफिस की शुरुआत कर दी है।

इस कार्यालय का शुभारंभ गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पारंपरिक विधि-विधान और फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय स्तर के अनेक प्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक इजहार सर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया और एलजी परिवार की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के करीब 40 जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भागीदारी की, जिससे यह उद्घाटन केवल एक शोरूम का शुभारंभ नहीं बल्कि कंपनी के भरोसे और नेटवर्क विस्तार का प्रतीक बन गया। इजहार सर ने कहा कि यह हेड ऑफिस एलजी के सभी प्रोजेक्ट्स और प्रोडक्ट्स के प्रचार-प्रसार का केंद्र बनेगा, जिससे उपभोक्ताओं को नई तकनीक और बेहतरीन सेवाएं एक जगह मिल सकेंगी।

समारोह के दौरान मोहम्मद खलील ने कंपनी की सेवा गुणवत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, “एलजी से जुड़ने के बाद ग्राहक को किसी भी तरह की शिकायत का अवसर नहीं मिलेगा। हमारा फोकस सिर्फ बिक्री पर नहीं, बल्कि ग्राहकों के भरोसे को बनाए रखने पर है।”

उन्होंने आगे कहा कि ग्राहक संतुष्टि ही ब्रांड की असली पहचान होती है और एलजी इस सिद्धांत पर वर्षों से कार्य कर रही है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया का यह कदम न केवल कानपुर के लिए एक बड़ी सुविधा है, बल्कि पूरे बुंदेलखंड और मध्य यूपी क्षेत्र के लिए तकनीकी सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक सशक्त पहल है। इससे भविष्य में कंपनी के नए उत्पादों और सेवाओं को तेजी से ग्राहकों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 10
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 7