जलालपुर तहसील में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: कानूनगो 7 हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
जलालपुर तहसील में कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने 7 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा, मचा हड़कंप

अम्बेडकरनगर : जिले की जलालपुर तहसील में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को तहसील परिसर से कानूनगो भुवन प्रताप सिंह को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कानूनगो को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया, जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, जलालपुर तहसील क्षेत्र के उसरहवा निवासी विपिन मौर्या से भुवन प्रताप सिंह ने भूमि पैमाइश के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि धारा 24 के तहत पहले ही दो बार जमीन की पैमाइश हो चुकी थी, बावजूद इसके जानबूझकर रिपोर्ट नहीं लगाई गई थी।
तीसरी बार फिर पैमाइश कराने पर जब विपिन मौर्या ने संपर्क किया तो कानूनगो ने रिश्वत की शेष रकम मांगते हुए दबाव बनाया। पहले ही 8 हजार रुपये लिए जा चुके थे, जिसके बाद बचे हुए 7 हजार रुपये देने से पूर्व पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर मामला दर्ज कराया।
सूचना मिलते ही एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। जैसे ही विपिन मौर्या ने जलालपुर तहसील परिसर में कानूनगो को शेष 7 हजार रुपये सौंपे, टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापा मारा और कानूनगो भुवन प्रताप सिंह को रंगेहाथ पकड़ लिया।
टीम आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। इस कार्रवाई के बाद से जलालपुर तहसील परिसर में अफरा-तफरी मची रही। आम नागरिकों और फरियादियों में राहत और संतोष की भावना देखी गई, जो लंबे समय से सरकारी कामों में घूसखोरी से परेशान थे।
What's Your Reaction?






