कानपुर में जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार, नकद और ताश के पत्ते बरामद

कानपुर में जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, मौके से नकद और ताश के पत्ते बरामद

Jul 17, 2025 - 22:08
 0  7
कानपुर में जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार, नकद और ताश के पत्ते बरामद
कानपुर में जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। अपराध और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत, पश्चिम जोन की पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम और सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर के निगरानी में की गई।

प्रभारी निरीक्षक रावतपुर की टीम ने छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जो सार्वजनिक स्थान पर जुए में लिप्त थे।

बरामदगी विवरण:
मौके से ₹5500 रुपये मालफड़ के रूप में

52 ताश के पत्ते

₹3500 रुपये अभियुक्तों की जामातलाशी से बरामद

सभी वस्तुओं को विधिवत सील-मोहर कर चिटबंदी की गई

पुलिस ने इस मामले में थाना रावतपुर पर मुकदमा संख्या 301/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत पंजीकृत किया है। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी:
दीपक गुप्ता उर्फ बंटी

पिता: स्व. अनिरुद्ध कुमार गुप्ता

पता: 115/255, बड़ा शिव मंदिर, भगवानपुर, थाना रावतपुर, कानपुर नगर

उम्र: 27 वर्ष

कालिम पुत्र रहीस अहमद

पता: खजूरी मस्जिद के पास, मसवानपुर, थाना रावतपुर, कानपुर नगर

उम्र: लगभग 35 वर्ष

धीरेंद्र कुमार गुप्ता

पिता: श्री रमेश चंद्र गुप्ता

पता: मकान नंबर 115/201, मसवानपुर, थाना रावतपुर, कानपुर नगर

उम्र: उपलब्ध नहीं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0