आयरन वेलफेयर एसोसिएशन का शपथ समारोह: नए नेतृत्व को मिली सशक्त दिशा
कानपुर में आयरन वेलफेयर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंत्री राकेश सचान की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

कानपुर : फजलगंज स्थित आयरन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन न सिर्फ संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बना, बल्कि कारोबारी वर्ग के बीच एकजुटता और पारदर्शिता के नए मानक भी स्थापित करता दिखा।
कार्यक्रम की शुरुआत उपाध्यक्ष जनार्दन चौधरी एवं कार्यकारिणी सदस्य आदिश जैन द्वारा मंच संचालन से हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान उपस्थित रहे, जिनके साथ विधायक अरुण पाठक ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञानेश मिश्रा और श्याम शुक्ला भी मौजूद रहे।
मंत्री राकेश सचान ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारी वर्ग न केवल आर्थिक गतिविधियों का मेरुदंड है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को पारदर्शिता और सेवा भावना से काम करने की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरज अग्रवाल, महामंत्री प्रदीप केडिया, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, उपाध्यक्ष सितेश वर्मा, प्रभात जैन, जनार्दन चौधरी, मंत्री तरुण खंडेलवाल व संजय अग्रवाल और प्रचार मंत्री पारस जैन सहित पूरी कार्यकारिणी ने मंच पर पद की शपथ ली। सभी सदस्यों को मुख्य अतिथियों द्वारा सद्भाव, सेवा और संगठनात्मक पारदर्शिता की शपथ दिलाई गई।
समारोह में कानपुर के प्रमुख व्यापारी जैसे पवन जैन, हरी जाखोदीया, मुरली खंडेलवाल, ब्रजेश अग्रवाल, संदीप बंसल, अमित गोयल, अर्पित जैन, राजीव जैन, और दीपक गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारियों की उपस्थिति रही। इससे यह स्पष्ट हुआ कि संगठन में व्यापारिक समुदाय का विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।
कार्यक्रम की समाप्ति पर अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए और सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने व्यापारी हितों के लिए ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया।
यह आयोजन न केवल एक शपथ ग्रहण समारोह था, बल्कि कारोबारी नेतृत्व के प्रति सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी की पुनः पुष्टि भी थी। आने वाले समय में यह टीम व्यापारी समुदाय के हित में नई ऊँचाइयों तक पहुंचेगी, ऐसी आशा समस्त व्यापारियों ने व्यक्त की।
What's Your Reaction?






