सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि बृजमोहन शर्मा को महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आयुष्मान कार्ड, आयोग गठन और पत्रकार सुरक्षा की मांग की है।

Dec 19, 2025 - 21:51
 0  2
सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि बृजमोहन शर्मा को  महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन 'ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन' ने पत्रकारों की समस्याओं और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए सरकार के सामने अपनी मांगें रखी हैं। तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि बृजमोहन शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।

कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे पत्रकारों की अनदेखी
ज्ञापन के माध्यम से यह रेखांकित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हैं। इसके बावजूद उन्हें सरकार या संस्थानों से कोई विशेष सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है। संगठन ने पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए 7 प्रमुख मांगों का प्रस्ताव रखा है।

प्रमुख मांगें जिन पर टिकी हैं नजरें:
मान्यता प्रक्रिया में संशोधन: तहसील स्तर पर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने के लिए 2008 के शासनादेश में संशोधन की मांग की गई है।

पत्रकार सुरक्षा और आयोग: पत्रकारों पर FIR दर्ज होने से पहले राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच कराने और समस्याओं के समाधान के लिए 'ग्रामीण पत्रकार आयोग' के गठन पर जोर दिया गया है।

स्वास्थ्य और परिवहन सुविधा: पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई है।

स्थाई समिति में भागीदारी: जिला, मंडल और तहसील स्तर पर बनने वाली पत्रकार स्थाई समितियों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।

विधायक प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की इन वाजिब मांगों को मुख्यमंत्री तक प्रभावी ढंग से पहुँचाया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के तमाम पदाधिकारी और स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0