प्रयागराज मण्डल द्वारा त्योहारी सीजन के दृष्टिगत यात्रियों को सुविधा बेहतर मिले
28 अक्टूबर को मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/प्रयागराज अंकित अग्रवाल ने प्रयागराज जंक्शन की स्थिति का जायजा लिया| इस अवसर पर उन्होंने त्योहार के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा हेतु 28 अक्टूबर को चलाई गई गाड़ी 04149 प्रयागराज जंक्शन-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल में यात्रियों की सुविधाओं को परखा और यात्रियों का मार्गदर्शन कर उन्हें व्यवस्थित रूप से स्पेशल ट्रेन में बैठाया। यात्रियों द्वारा रेल प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस गाड़ी को फ़तेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला एवं अलीगढ़ जंक्शन पर ठहराव दिया गया था।
इसी क्रम में 29 अक्टूबर को सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग दिनेश कुमार एवं स्टेशन निदेशक/प्रयागराज जंक्शन वी के द्विवेदी ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया गया । इस दौरान सभी कर्मचारियों को यात्रियों को पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढ़ाने के लिए कहा गया जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0