नीम करौली बाबा की विरासत पर आधारित फ़िल्म ट्रिलॉजी का ऐलान
लखनऊ में लेखक डॉ. विशाल चतुर्वेदी की किताब 'डैट चेंज माय लाइफ' का विमोचन, स्वभू नेटवर्क की शुरुआत।

इस अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. चतुर्वेदी ने नीम करौली बाबा के जीवन पर आधारित तीन फ़िल्मों की ट्रिलॉजी का एलान किया, जो ब्रज, भोजपुरी, अवधी, हिंदी और अंग्रेज़ी भाषाओं में निर्मित की जा रही हैं। यह फ़िल्में उनकी किताब से प्रेरित हैं और बाबा की उसी सादगी और श्रद्धा को चित्रित करेंगी, जिस धरती पर उन्होंने जीवन बिताया।
डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि यह ट्रिलॉजी केवल एक आध्यात्मिक यात्रा नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक पुनरुत्थान है, जिसमें भारत की मिट्टी, भाषा और जनमानस की आत्मा बसती है। बाबा नीम करौली, जिनसे स्टीव जॉब्स, जूलिया रॉबर्ट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे वैश्विक हस्तियाँ प्रभावित हुईं, उनके जीवन को भारतीय परंपरा और स्थानीय नज़रिया से पेश किया जाएगा।
स्वभू नेटवर्क, केवल एक कंपनी नहीं बल्कि एक मिशन है जो उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के स्थानीय कलाकारों, लेखकों और निर्देशकों को अपनी ज़मीन से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मंच देगा। इस पहल के डिजिटल और ओटीटी पार्टनर के रूप में 'स्टेज' भी शामिल हुआ है, जो हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी जैसे भाषाई कंटेंट के लिए जाना जाता है।
स्टेज के सह-संस्थापक और मुख्य क्रिएटिव अधिकारी परवीन सिंगल ने कहा कि नीम करौली बाबा की पहली फिल्म के लिए ‘स्वभू’ के साथ पार्टनरशिप हमारे उस मिशन का हिस्सा है जिसमें हम जड़ से जुड़ी सच्ची कहानियों को हर घर तक पहुँचाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि डॉ. विशाल चतुर्वेदी न सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि ‘गुलाब गैंग’, ‘हुड़दंग’, ‘डेढ़ बीघा ज़मीन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनकी लिखित टीवी सीरीज ‘फौजी-2’ इस समय दूरदर्शन पर प्रसारित हो रही है। वह अनुभव सिन्हा और विवेक अग्निहोत्री जैसे दिग्गज निर्देशकों के साथ भी वर्षों तक जुड़े रहे हैं।
What's Your Reaction?






