'अब तक 112': एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की ज़िंदगी पर बन रही है बायोपिक, जानें फ़िल्म से जुड़ी खास बातें
मशहूर पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा पर बन रही है फ़िल्म ‘अब तक 112’। जानिए कौन कर रहा है निर्देशन और कब होगी रिलीज़?

यह फ़िल्म प्रदीप शर्मा की मुंबई के संगठित अपराध के ख़िलाफ़ लड़ाई की सच्ची कहानियों पर आधारित है। उनकी निडरता और बहादुरी के किस्से मुंबई में आज भी मशहूर हैं। फ़िल्म का शीर्षक भी शर्मा के जीवन की हक़ीक़त को दर्शाता है, जिसमें उन्होंने 112 अपराधियों का सफ़ाया किया।
प्रदीप शर्मा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरा जीवन हमेशा डर, अपराध और शहर को सताने वाली बुराइयों के ख़िलाफ़ एक जंग रहा है। इस सफ़र को पर्दे पर जीवंत होते देखना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे उम्मीद है कि यह कहानी लोगों को बहादुरी के लिए प्रेरित करेगी।"
फ़िल्म का निर्देशन जाने-माने फ़िल्मकार अभिजीत पानसे कर रहे हैं, जो अपनी दमदार कहानियों और रियलिस्टिक अप्रोच के लिए जाने जाते हैं। उनकी पिछली फ़िल्में जैसे 'रेगे' और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अभिनीत 'ठाकरे' काफ़ी सराही गई हैं। पानसे ने इस फ़िल्म के बारे में कहा, "यह सिर्फ़ एक पुलिस अधिकारी की कहानी नहीं है, बल्कि मुंबई शहर का आईना है, जिसमें सत्ता की खींचतान, क़ानून और अराजकता के बीच की पतली रेखा को दिखाया जाएगा। मैं इस फ़िल्म के ज़रिए उस यथार्थ और तीव्रता को दर्शाना चाहता हूँ, जिसने शर्मा की दुनिया को गढ़ा।"
के सेरा सेरा के चेयरमैन सतीश पंचारिया ने बताया कि उनकी कंपनी हमेशा ऐसी कहानियों को बढ़ावा देती है, जो गहरा असर छोड़ती हैं। उन्होंने कहा, "अब तक 112' सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि साहस, शक्ति और सच्चाई की एक ऐसी यात्रा है, जो दर्शकों को बाँधकर रखेगी। हमें पूरा भरोसा है कि अभिजीत पानसे के निर्देशन और प्रदीप शर्मा के जीवन की कहानी के साथ हम कुछ ऐसा यादगार बनाएंगे, जो दर्शकों के दिल में हमेशा रहेगा।"
फ़िल्म की लीड कास्ट को फ़ाइनल करने के लिए बातचीत चल रही है और यह साल के अंत तक फ़्लोर पर जाएगी। यह फ़िल्म अपनी दमदार कहानी और कुशल टीम के कारण अभी से ही साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक बन चुकी है।
What's Your Reaction?






