मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के तहत जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

Oct 6, 2025 - 21:36
 0  7
मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के तहत जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

आनन्दी मेल संवाददाता

अम्बेडकर नगर : मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के तहत आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा, किसान इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुर, तिलिसरा देवी महिला पी जी कॉलेज भसडा टांडा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनिया बड़ेपुर, परिवार परामर्श केंद्र रामनगर,जयराज इंटर कालेज बीहडा, झंकादेवी इंटर कॉलेज, श्याम बिहारी सिंह शिक्षन प्रशिक्षण संस्थान सिंगवन पुरुषोत्तम पटी, सरदार पटेल इण्टर कालेज मुबारक पुर बरियावन,भगवती प्रसाद मोहिनी देवी महाविद्यालय जैनपुर खेंवार आदि विभिन्न इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय में कार्यक्रम कराया गया । जिसके अंतर्गत छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के उद्देश्य के प्रति प्रेरणा प्रदान की गई एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे की 1090 वूमेन पावर लाइन ,102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन सेवा, 181 वीमेन हेल्पलाइन नंबर ,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा ,112 आपातकालीन पुलिस सेवा, 101 अग्निशमन सेवा एवं 1930 यानी कि साइबर हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से छात्राओं को बताया गया साइबर क्राइम अथवा फ्रॉड से बचने के लिए त्वरित कार्यवाही करने के लिए जागरूक किया गया  जिससे कि लोगों के खाते से पैसे की हानि ना हो। गुड टच एवं बैड टच के बारे में तथा पारिवारिक सदस्यों अथवा पड़ोसियों से होने वाले विभिन्न दुर्व्यवहार से छात्रों को बचाव के टिप्स दिए गए उक्त अवसर पर टीम के सदस्य डॉक्टर तारा वर्मा ,नीलम मिश्रा एस आई वन्दना  यादव,नीलम यादव प्रधानाचार्य , अनुपमाउपाध्याय, मीरा वर्मा, शकुंतला देवी, रंजना चौधरी ,रेनू पांडे आदि विभिन्न लोगों के द्वारा उपरोक्त सभी विद्यालयों में जाकर बच्चों को मिशन शक्तिफैज़ 5.0 के बारे में विस्तार से बताया गया। 
       इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पढ़े बेटियां बड़े बेटियां हेतु चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में भी छात्राओं को जागरूक किया गया जिससे कि वह अपने परिवार के लोगों में उपरोक्त योजनाओं की जागरूकता फैला सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0