छात्रों में अंतरिक्ष प्रेम जगाने के लिए गुजरात साइंस सिटी में 'स्पेस फेस्टिवल 2025' शुरू
गुजरात साइंस सिटी में शुरू हुए 'स्पेस फेस्टिवल 2025' में छात्र अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

लखनऊ : गुजरात साइंस सिटी में 12 अगस्त को डॉ. विक्रम साराभाई की जयंती के साथ 'स्पेस फेस्टिवल 2025' का शुभारंभ हुआ। यह फेस्टिवल 23 अगस्त, यानी नेशनल स्पेस डे तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान से जोड़ना है।
इस साल का थीम "आर्यभट्ट टू गगनयान: एंशिएंट विजडम टू इंफिनाइट पॉसिबिलिटीज" है। इसके तहत कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 'वेस्ट से बेस्ट' मॉडल बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें छात्र एकल या समूह में भाग ले सकते हैं।
फेस्टिवल में छात्रों के लिए कई दिलचस्प कार्यक्रम जैसे स्पेस क्विज, ओरिगामी और मॉडल मेकिंग का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से, उन्हें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास और आधुनिक मिशनों के बारे में गहराई से जानने का मौका मिलेगा।
SAC-ISRO के निदेशक श्री निलेश एम. देसाई और ISRO के अन्य वैज्ञानिकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। यह फेस्टिवल छात्रों को वैज्ञानिक ज्ञान के साथ-साथ रचनात्मकता को बढ़ाने का एक शानदार अवसर प्रदान कर रहा है।
What's Your Reaction?






