Sundarkand पाठ समाप्ति के उपरांत 12वां विशाल भंडारा

Oct 4, 2025 - 20:29
 0  4
Sundarkand पाठ समाप्ति के उपरांत 12वां विशाल भंडारा

कानपुर : हुल्का मरही माता (काली माता) एवं हनुमान जी समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ के बाद किया गया 12वां विशाल भंडारा आप को बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 पहाड़पुर V.A.C.L सोसाइटी में  शनिवार को सुरेश गुप्ता भगत जी, अमन गुप्ता, राजेश सिंह गुरु जी,राजा मिश्रा, बड़ेलाल, डॉक्टर साहब, अभय शर्मा, सुधीर सिंह, सौरभ पाल,नीलम गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, नैन्शी गुप्ता, सुशील कुमार, जयप्र‌काश आदि के तत्वाधान में हुल्का मरही माता (काली माता) एवं हनुमान जी समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ के बाद किया गया 12 वां विशाल भंडारा जिसमें करीब हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वहीं कार्यक्रम आयोजन सुरेश गुप्ता भगत जी से बात करने पर बताया कि या कार्यक्रम विगत 11 वर्षों से हम लगातार कर रहे हैं और इस वर्ष 12वां कार्यक्रम है जिसमें सुंदरकांड का पाठ एवं कन्याओं को भोजन कराकर भंडारा चालू कराया गया है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0