भारत- अमेरिका टैरिफ विवाद: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का महत्वपूर्ण बयान

जयशंकर ने यहां आयोजित चौथे कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। इस साल कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव की थीम 'उथल-पुथल भरे समय में समृद्धि की तलाश' थी, जिसमें 30 से अधिक देशों के करीब 75 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। विदेश मंत्री ने अपने संबोधन के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, उत्पादन, आपूर्ति श्रृंखलाओं, व्यापार, कनेक्टिविटी, डेटा और संसाधनों के लाभ से प्रेरित परिवर्तनों के रणनीतिक परिणामों पर प्रकाश डाला। साथ ही विनिर्माण को विकसित करने, जीवन को आसान बनाने और हमारी व्यापक राष्ट्रीय शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए वैश्विक बदलावों के प्रति भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित किया।
जयशंकर ने सम्मेलन के दौरान कहा आज हथियारों और युद्ध की प्रकृति मूल रूप से बदल चुकी है। हमने कई संघर्षों में ऐसा देखा है, जैसे अजरबैजान-आर्मेनिया, यूक्रेन-रूस और इजरायल-ईरान। युद्ध अब अक्सर कॉन्टैक्टलेस वॉर (संपर्क रहित युद्ध) के रूप में लड़े जा रहे हैं, जिनमें स्टैंड ऑफ वेपंस का इस्तेमाल होता है। इनके नतीजे बेहद प्रभावशाली, कभी-कभी निर्णायक भी हो सकते हैं। दुनिया के कई हिस्सों में वैश्वीकरण के विरोध की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि दरअसल अब कई घटनाएं एक ही समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल रही हैं और इस वजह से आज एक विरोधाभासी स्थिति पैदा हो रही है। एक ओर, ये वही कारक हैं, जो अधिक जोखिम उठाने को प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन दूसरी ओर इसके नतीजों को देखते हुए राजनीति और अर्थव्यवस्था के हर पहलू में जोखिम कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)
What's Your Reaction?






