लक्ष्मी गणेश मूर्ति विसर्जन रथ यात्रा का आयोजन

Oct 25, 2025 - 20:13
 0  1
लक्ष्मी गणेश मूर्ति विसर्जन रथ यात्रा का आयोजन

कानपुर : कानपुर दीपावली के उपरांत  पुराने गणेश लक्ष्मी की मूर्ति को लोग सम्मान पूर्वक  उत्सव रथ यात्रा मे दान करके पूर्ण के भागीदार बने ना की पाप के भागीदार यह बात एक प्रेस वार्ता के दौरान  मनोजानंद महाराज गोल्डन बाबा ने कही उन्होंने कहा दीपावली में सनातन  समाज के लोग अपने घरों के मंदिरों में गणेश लक्ष्मी का पूजन बड़े ही विधि विधान के साथ करते हैं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनके परिवार की हमेशा रक्षा करे और उनकी कृपा बनी रहे लेकिन वही एक दूसरी तरफ वहां पाप भी करते हैं जो पुरानी मूर्तियों को सड़क किनारे मंदिरों के आंगन में पेड़ के चबूतरे में बड़ी बेकद्री से छोड़ जाते हैं जोकि बहुत ही चिंता का विषय है पिछले वर्ष भी  मूर्ति विसर्जन रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया था इस वर्ष भी लोगों से अपील करते हुए कहना चाहता हूं कि हमारे निज निवास काकादेव से दिन रविवार 29 अक्टूबर को सुबह 9:00 रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा और यहां रथ शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जैसे काकादेव विनायकपुर शारदा नगर विकास नगर गंगा बैराज मे विधिवत तरीके से पुरानी मूर्तियों को भू विसर्जन किया जाएगा इस बीच  लोगों को जागरूकत करने के उद्देश्य से  मूर्ति रथ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोग अपनी पुरानी मूर्तियों को दान करें और पाप से बचें। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी का भी सहयोग प्राप्त है उन्होंने  कई स्थानों में मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0