मृदा स्वास्थ्य में सुधार हेतु हरभानपुर में किसान चौपाल: नैनो उर्वरकों पर जोर

कोरडेट:मृदा परीक्षण से होने वाले लाभ को बताया 

Nov 23, 2025 - 19:05
 0  6
मृदा स्वास्थ्य में सुधार हेतु हरभानपुर में किसान चौपाल: नैनो उर्वरकों पर जोर
मृदा स्वास्थ्य में सुधार हेतु हरभानपुर में किसान चौपाल

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज : मृदा परीक्षण अभियान 2025-26 के तहत कोरडेट फूलपुर द्वारा चयनित गांव हरभानपुर में किसान चौपाल एवं मृदा परीक्षण अभियान का आयोजन किया गया। इफको के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. के.एन. तिवारी ने किसानों को मिट्टी की जांच के लाभ के विषय विस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही साथ मिट्टी में आ रही विभिन्न सूक्ष्म तत्वों की कमीयों पर भी प्रकाश डाला । इसके साथ किसान भाइयों को नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी के प्रयोग के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, और उन्होंने बताया कि दानेदार यूरिया व डीएपी की मात्रा आधी कर खेती की लागत कम कर सकते हैं,

इसके साथ मृदा स्वास्थ्य एवं अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है । उनके द्वारा मिट्टी के स्वास्थ्य पर पढ़ रहे दुष्प्रभाव पर चिंता व्यक्त की गई और समय रहते इसमें सुधार कर लेने का सुझाव दिया गया। उनके द्वारा एक प्रगतिशील किसान कृष्ण कुमार तिवारी के द्वारा नैनो डीएपी से शोधित कर बोई गई सरसों की फसल का अवलोकन किया गया। उपस्थित कृषकों एवं वैज्ञानिकों ने सरसों की फसल को देखकर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

कारडेट के प्रधानाचार्य डॉ. डी.के. सिंह किसान भाइयों को दानेदार यूरिया और डीएपी की अत्यधिक प्रयोग से हो रहे हानि के बारे में भी अवगत कराया‌ उन्होंने जैव उर्वरकों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और किसान भाइयों को बताया गया कि वह अपने फसल अवशेष के माध्यम से एक अच्छी खाद बना सकते है, जिससे मिट्टी में पाए जाने वाले लाभकारी सूक्ष्मजियों को बढ़ाने में मदद मिल सकती है ।

किसानों को कोरडेट द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी और किसानों को यह आश्वासन दिया कि कारडेट के माध्यम से उन्हें विभिन्न तरीकों से लाभान्वित किया जाता रहेगा ।  इसी क्रम में खेत की मिट्टी जांच के लिए मृदा नमूना लेने की विधि का प्रयोग प्रदर्शन भी उपस्थित कृषकों को दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  हरभानपुर के ग्राम प्रधान भुलेश्वर नाथ तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कार्यक्रम का संचालन आईआरडीपी प्रभारी राजेश सिंह ने किया । इस कार्यक्रम में कोरडेट के मुकेश तिवारी सहित प्रगतिशील किसान रामकुमार यादव, कृष्ण कुमार तिवारी, राजेश शुक्ला  राजित राम, कृष्ण बहादुर पटेल, राममूर्ति यादव एवं अन्य किसान उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0