कानपुर में हैवेल्स सोलर की भव्य डीलर्स मीट: रूफटॉप सॉल्यूशंस और पीएम सूर्यघर योजना पर चर्चा

कानपुर में हैवेल्स सोलर ने डीलर्स मीट आयोजित कर लेटेस्ट रूफटॉप तकनीक और पीएम सूर्यघर योजना की सब्सिडी पर जानकारी साझा की।

Dec 19, 2025 - 21:28
 0  2
कानपुर में हैवेल्स सोलर की भव्य डीलर्स मीट: रूफटॉप सॉल्यूशंस और पीएम सूर्यघर योजना पर चर्चा

कानपुर। भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिकल उत्पाद निर्माता कंपनी हैवेल्स सोलर ने अपनी बाजार पैठ को और मजबूत करने के उद्देश्य से कानपुर में एक भव्य 'बिजनेस पार्टनर्स मीट' का आयोजन किया। होटल रीजेन्टा में आयोजित इस कार्यक्रम में कानपुर और आसपास के क्षेत्रों के 100 से अधिक प्रमुख डीलर्स ने शिरकत की। यह आयोजन मुख्य रूप से हैवेल्स के स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर बालाजी बैट्रीज के सहयोग से संपन्न हुआ।

मीट के दौरान हैवेल्स सोलर के बिजनेस हेड विनय शेट्टी ने डीलर्स को संबोधित करते हुए कंपनी के विजन को साझा किया। उन्होंने बताया कि हैवेल्स के रूफटॉप सोलर सॉल्यूशंस को अत्याधुनिक तकनीक से डिजाइन किया गया है। ये उत्पाद न केवल बिजली की लागत कम करने में किफायती हैं, बल्कि भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल और बेहद विश्वसनीय (Reliable) भी हैं।

कंपनी ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता को रेखांकित करते हुए आकर्षक वारंटी स्कीम की जानकारी दी:

सोलर पैनल: 25 वर्षों की लंबी वारंटी।

अन्य कंपोनेंट्स: 10 वर्षों तक की वारंटी।

श्री शेट्टी ने विशेष रूप से 'पीएम सूर्यघर योजना' पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता 1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी का सीधा लाभ उठा सकते हैं। इससे सौर ऊर्जा को अपनाना आम नागरिकों के लिए काफी आसान और सस्ता हो गया है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डीलर्स को नवीन उत्पादों से रूबरू कराना और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं पर चर्चा करना था। कार्यक्रम में रमन अरोड़ा, श्रुति अरोड़ा और मुकेश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0