कानपुर में 645 मरीजों की आँखों में लौटी रोशनी, विधानसभा अध्यक्ष ने की सराहना
कानपुर में भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित 40वें नेत्र शिविर में 645 मरीजों का सफल ऑपरेशन और कंबल वितरण किया गया।
कानपुर : नर सेवा ही नारायण सेवा है, इस संकल्प को चरितार्थ करते हुए भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित 40वें नि:शुल्क नेत्र शिविर का भव्य समापन हुआ। इस पुनीत कार्य के माध्यम से 645 जरूरतमंद मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन कर उन्हें दृष्टि का उपहार दिया गया। कार्यक्रम के साथ ही सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें देशभर के सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
वरिष्ठ सर्जनों ने दी सेवाएं शिविर में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. शरद बाजपेई और डॉ. सुक्रांत पांडे की देखरेख में सफल ऑपरेशन किए गए। ऑपरेशन के पश्चात सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां और कड़ाके की ठंड से राहत के लिए कंबल वितरित किए गए।
संपन्न वर्ग आगे आएं: सतीश महाना समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शिविर का अवलोकन किया और मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने भारतीय सिंधु सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "समाज के संपन्न वर्ग को निर्धन और असहाय लोगों के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए। दृष्टि दान से बड़ा कोई दान नहीं है।"
देशभर से जुटे दिग्गज समापन समारोह में गुजरात की पूर्व मंत्री माया बेन कोडवानी, शिव शांति आश्रम लखनऊ के साईं मोहन लाल जी, और राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत राम छाबड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश भाजपा के महामंत्री व विधायक भगवान दास सबनानी और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लधाराम नागवानी ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक अगनानी, इंद्रजीत आहूजा, और किशन चंद्रभान सहित सिंधी समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभा के इस नि:शुल्क अभियान ने न केवल सैकड़ों लोगों को नई रोशनी दी, बल्कि समाज में एकजुटता और सेवा भाव का एक अनुपम उदाहरण भी पेश किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0